groww app kya hai > groww app की बात की जाए तो groww app ऑनलाइन स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग application है groww app की मदद से स्टॉक मार्केट और म्युचुअल फंड और गोल्ड में काफी अच्छे से निवेश कर सकते हैं groww app की शुरुआत की बात की जाए तो groww app की शुरुआत सन 2016 में फ्लिपकार्ट के
चार अधिकारियों द्वारा की गई थी जिनका नाम हर्ष जैन नीरज सिंह ललित केशव एवं ईशान बंसल है मार्च 2022 तक के डाटा की बात की जाए तो ग्रो app में मार्च 2022 तक डेढ़ करोड़ लोगों ने पैसे इन्वेस्ट किए हैं और यह एप्लीकेशन भारत के 900 से ज्यादा शहरों में इस्तेमाल किया जाता है इसकी रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 की है और इसके डाउनलोड 10 मिलियन से भी ज्यादा है
Table of Contents
groww app owner
groww app के मालिक की बात की जाए तो groww app को चार दोस्तों ने मिलकर शुरू किया था जो पहले फ्लिपकार्ट में काम करते थे लेकिन उन्होंने अपना job को छोड़कर groww app की शुरुआत की थी और हर्ष जैन किस बंसल नीरज सिंह और ललित ने सन 2016 में groww app की शुरुआत की थी जिसके माध्यम से आप अपने पैसे को काफी आसानी से स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर सके
is groww app safe
groww app की बात की जाए तो भारत में ज्यादातर लोग विदेशी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन groww app भारतीय एप्लीकेशन है और यह भारत के चार दोस्तों ने मिलकर बनाई है groww app पूरी तरह से सुरक्षित एप्लीकेशन है और यह एसएसएल सर्टिफिकेट के द्वारा सिक्योरिटी प्रदान करती है groww app में आप आंख बंद करके पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं
groww app kya hai | is groww app safe | groww app calculator | groww app owner
क्योंकि यह भारत सरकार द्वारा अप्रूव एप्लीकेशन है और इसमें आपका पैसा हंड्रेड परसेंट रिटर्न मिलेगा और groww app में किसी भी प्रकार के frod होने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि groww app भारतीय गवर्नर के द्वारा अप्रूव की गई है और इसके यूजर की बात की जाए तो इसके डेढ़ करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर है और इसकी प्ले स्टोर पर डाउनलोडिंग 10 मिलियन से भी ज्यादा है और इसकी रेटिंग 4.3 की है यह एप्लीकेशन काफी ज्यादा सुरक्षित है आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से बगैर रिस्क के पैसा म्युचुअल फंड और स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं
म्यूच्यूअल फंड क्या है?
Mutual Fund काफी अच्छा प्लेटफार्म है अपने पैसे को इन्वेस्ट करने का क्योंकि म्युचुअल फंड में कई सारी कंपनियां एक साथ जुड़ी रहती है जिनमें आप एक साथ पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं या कहे कि म्यूचुअल फंड एक प्रकार का कई कंपनियों का समूह होता है अगर आप शेयर मार्केट में शेयर खरीदने जाए तो अलग-अलग कंपनी के शेयर खरीदने में
आपको काफी ज्यादा परेशानी होती है लेकिन म्युचुअल फंड में आप एक साथ खरीद सकते हैं और जब यह कंपनी ऊपर जाती है तो आपके द्वारा इन्वेस्ट किए हुए पैसे भी बढ़ाते हैं और इन कंपनियों का चुनाव एक्सपर्ट के द्वारा किया जाता है कि स्टॉक मार्केट में कौन सी कंपनी अभी अच्छी जा रही है वहां आपका पैसा उसी कंपनी में इन्वेस्ट करते हैं और काफी अच्छा रिटर्न आपको देते हैं
म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें
म्युचुअल फंड में आपके माध्यम से काफी आसानी से इन्वेस्ट कर सकते हैं और म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के लिए आपको ज्यादा कुछ सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि म्युचुअल फंड में बहुत सारे एक्सपर्ट लोग बैठे हैं जो आपको पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करते हैं और आपको अच्छी खासी रिटर्न देते हैं म्यूचुअल फंड में आपका पैसा कंपाउंडिंग भी होता
है आपको आपके पैसे पर ब्याज भी मिलता है और म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आप अपने पैसे को कभी भी निकाल सकते हैं इसमें फिक्स्ड डिपॉजिट जैसा कुछ भी नहीं रहता और इसमें अगर आप इन्वेस्ट करते हैं और आप दो दिन के बाद भी फिर दो करना चाहते हैं तो आप काफी आसानी से इसे विद्रोह कर सकते हैं यह काफी अच्छा एप्लीकेशनहै
One Time Investment
One Time Investment वाह इन्वेस्टमेंट होता है जो आप किसी भी एप्लीकेशन में एक बार करते हैं और आप म्युचुअल फंड में अगर एक बार इन्वेस्ट करते हैं तो इससे one टाइम इन्वेस्टमेंट बोला जाता है और कई सारे लोग इसका इस्तेमाल करके एक ही बार में इन्वेस्ट कर देते हैं
SIP || Systematic Invested Plan
sip को हम Systematic Invested Plan कहते हैं और इसमें एक खास स्कीम के तहत इन्वेस्टमेंट किया जाता है अगर आप जॉब करते हैं और आपको ₹20000 सैलरी मिलती है और आप उनमें से ₹2000 का sip करना चाहते हैं यानी की ₹2000 आप स्टॉक मार्केट या म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप sip का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते
हैं जिससे ₹2000 प्रति माह आपके अकाउंट से डेबिट होकर आपके द्वारा select किए गए स्टॉक में sip हो जाएंगे और ज्यादातर लोग इसी sip का इस्तेमाल करते हैं जिससे बाह काफी अच्छा रिटर्न जनरेट करते हैं और वहां एक लम सम अमाउंट भी इकट्ठा कर लेते हैं
groww app calculator
ग्रो app का कैलकुलेटर इस्तेमाल करके आपको आसानी से अपने पैसे को चेक कर सकते हैं इसमें आपको कई ऑप्शन देखने को मिलते हैं जैसा कि अगर आप ₹100000 इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो वाह 1 लाख का ऑप्शन आएगा और आप कितने महीने के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं वह ऑप्शन आपको देखने को मिलता है इसके बाद आप कितना पर्सेंट रिटर्न एक्सपर्ट कर रहे हैं जब यह सब डाल देते हैं तो ग्रो app कैलकुलेट कर देता है और आपको बताता है कि आपके पैसे कितने समय में कितने grow होंगे यह कैलकुलेटर काफी अच्छा है और कई सारे लोग इस कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके अपने अमाउंट को चेक करते हैं
groww app kya hai final word
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको groww app से संबंधित सारी जानकारी प्रदान की है और बताया है कि groww app kya hai ग्रो app कैसे काम करता है ग्रो अप्प से आप किस प्रकार म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर कर सकते हैं और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा
Related Posts
- Samsung Galaxy S25 Ultra | Samsung Galaxy S25 Ultra price in india
- Vivo T3 Ultra 5g review in hindi | Vivo T3 Ultra price in India
- Low Investment Business Ideas Hindi | कम लागत में शुरू होने वाले सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस आइडिया
- best 2024 business idea hindi | गाँव के लिए बिजनेस आइडिया
- best low Investment Business Idea | low-cost business ideas with high profit