dream11 team and point system > दोस्तों आज हम dream11 के बारे में बात करेंगे और आपको बताएंगे कि dream11 में टीम किस प्रकार टीम चुनते हैं और dream11 के पॉइंट सिस्टम के बारे में बताएंगे इससे पहले आपको dream11 के बारे में थोड़ी सी जानकारी दे देते हैं dream11 एक fantasty क्रिकेट है जिसमें क्रिकेट फुटबॉल बास्केटबॉल वॉलीबॉल जैसे कई गेम पर एक लीग आयोजित की जाती है
उस लीग की एंट्री फीस होती है उस एंट्री फीस के द्वारा आप उस लीग में ज्वाइन कर सकते हैं और अपने द्वारा एक टीम बना सकते हैं और अगर आपकी टीम नंबर वन पर आ जाती है तो आपको फर्स्ट प्राइज एक करोड़ तक मिल सकता है और आप ₹50 रूपए में एक करोड़ भी जीत सकते हैं
Table of Contents
Dream11 में टीम कैसे बनाएं
दोस्तों dream11 पर टीम बनाना काफी आसान है इसके लिए आपको एप्पस पर जाना होगा वहां पर लॉग इन करना होगा जब आप लोग इन करते हैं तो अब कमिंग मैच पर क्लिक करें और आप किसी कैटेगरी में से मैच सेलेक्ट करना चाहे कर सकते हैं मान लीजिए कि आप क्रिकेट का कोई मैच चुनते हैं तो उसमें आपको विकेटकीपर बेस्ट मैन ऑल राउंडर और बोलर्स चुनना होता है इसके बाद आपको उसमें कैप्टन और उपकप्तान को भी चुनना होता है आप दोनों टीमों में से किसी को भी चुन सकते हैं
- आपको सबसे पहले विकेटकीपर चुनने का ऑप्शन आता है और आप दोनों टीम में से किसी एक विकेट कीपर को अपनी मर्जी के अनुसार रख सकते हैं
- फिर आपको बेस्ट मैन चुनने का ऑप्शन आता है जिसमें आप 3 से लेकर 5 बेस्टमैन चुन सकते हैं और आप दोनों टीम में से ही वेस् मैन को सिलेक्ट कर सकते हैं
- पर आपको ऑलराउंडर चुनने का ऑप्शन आता है और आप एक से तीन के बीच में ऑलराउंडर चुन सकते हैं
- बॉलिंग के लिए आपको कम से कम तीन और ज्यादा से ज्यादा पांच खिलाड़ी को चुनना होता है आप दोनों टीमों में से अच्छे बोलर्स चुन सकते हैं
- इन सभी को चुनने के बाद आपको एक कैप्टन और vice कैप्टन भी चुनना होता है और इन्हीं खिलाड़ियों में से आपको कैप्टन और वाइस कैप्टन चुनना होता है
- Dream11 में आपको पॉइंट मिलते हैं और इन्हीं पॉइंट के हिसाब से आपकी रैंक तय की जाती है
बैटिंग के पॉइंट
- जब कोई आपके द्वारा चुना हुआ खिलाड़ी 1 रन बनाता है तो आपको आता पॉइंट मिलते हैं
- अगर आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ी चौका मारता है तो आपको आधा पॉइंट एक्स्ट्रा मिलते हैं
- जब कोई आपका खिलाड़ी सिक्स मारता है तो आपको एक पॉइंट ज्यादा मिलता है
- अगर आपके द्वारा चुना गया खिलाड़ी 50 रन बनाता है तो आपको 4 पॉइंट अलग से बोनस के रूप में दिए जाते हैं
- अगर आपके द्वारा चुना गया खिलाड़ी 100 रन बना लेता है तो आपको 8 पॉइंट एक्स्ट्रा मिलते हैं
- अगर आपके द्वारा चुना गया बेस्टमेन बगैर अगर कोई रन बनाए आउट हो जाता है तो आपको 2 पॉइंट माइनस हो जाते हैं
बॉलिंग के पॉइंट
- अगर आपके द्वारा चुना हुआ खिलाड़ी 1 विकेट लेता है तो आपको उस पर 10 पॉइंट मिलते हैं
- आपके द्वारा चुना हुआ खिलाड़ी अगर चार विकेट लेता है तो आपको 4 पॉइंट एक्स्ट्रा मिलते हैं
- और आपके द्वारा खिलाड़ी अगर पांच विकेट ले लेता है तो आपको 8 पॉइंट ज्यादा मिलते हैं
- अगर आपका खिलाड़ी एक ओवर में एक भी रन नहीं देता यानी कि मिडिल ओवर करता है तो आपको 4 पॉइंट एक्स्ट्रा मिलते हैं
फील्डिंग के पॉइंट
- अगर आपके द्वारा चुना हुआ कोई खिलाड़ी कैच पकड़ लेता है तो आपको उसके 4 पॉइंट मिलते हैं
- अगर आपके द्वारा चुना हुआ खिलाड़ी स्टंपिंग करता है या रन आउट कर देता है तो आपको इसके 6 पॉइंट भी मिलते हैं
- अगर दो खिलाड़ी मिलकर किसी को रन आउट करते हैं तोबॉल फेंकने वाले को 4 पॉइंट मिलते हैं और पकड़कर स्टंप मारने वाले को 2 पॉइंट मिलते हैं
इकॉनमी रेट पॉइंट
- अगर आपके द्वारा चुना हुआ बोलर्स एक ओवर में दो या 4 रन के बीच देता है तो आपको 3 पॉइंट एक्स्ट्रा मिलते हैं
- अगर आपके द्वारा चुना हुआ बोलर्स एक ओवर में चार और पांच कि इकोनमी से रन देता है तो आपको 2 पॉइंट एक्स्ट्रा मिलते हैं
- अगर आपके द्वारा चुना हुआ बोलर्स 5 से 6 कि इकोनमी से रन देता है तो आपको एक पॉइंट एक्स्ट्रा मिलता है
- अगर आपके द्वारा चुना हुआ बोलर्स 9 से 10 के रन रेट से रन देता है तो आपको उस पर 1 पॉइंट कम हो जाता है
- अगर आपके द्वारा चुना हुआ बोलर्स 10 से 11 रन प्रति ओवर देता है तो आपको 2 पॉइंट माइनस हो जाते हैं
- अगर आपके द्वारा चुना हुआ बोलर्स 11 से ज्यादा रन ;प्रति ओवर देता है तो आपके 3 पॉइंट कम हो जाते हैं
स्ट्राइक रेट पॉइंट
- अगर आप किसी खिलाड़ी को चुनते हैं और वह 100 बॉल में 60 या 70 रन बनाता है यानी कि उसका स्ट्राइक रेट 60 से 70 के बीच रहता है तो आपका 1 पॉइंट कम हो जाता है
- अगर आपके द्वारा चुना हुआ खिलाड़ी 50 और 60 के बीच में स्ट्राइक रेट से रन बनाता है तो आपके 2 पॉइंट कम हो जाते हैं
- अगर आपके द्वारा चुना हुआ खिलाड़ी 50 के स्ट्राइक रेट से रन देता है तो आपके 3 पॉइंट काट लिए जाते हैं
कैप्टन और वाइस कैप्टन के point
दोस्तों आपको एक कैप्टन और एक वाइस कैप्टन चुनना होता है और इनके पॉइंट आपको डबल मिलते हैं यानी कि अगर dream11 में कोई खिलाड़ी आपका कैप्टन है और वाह पॉइंट करता है तो सब को उसके 100 पॉइंट मिलेंगे लेकिन जिस जिसका व कैप्टन होगा उसको वह 200 पॉइंट मिलेंगे
ऐसे ही वाइस कैप्टन पर काम करता है अगर वॉइस कैप्टन 100 पॉइंट करता है तो आपका वॉइस कैप्टन है तो आपको उसके लिए 150 पॉइंट मिलेंगे इन दोनों के पॉइंट आपको डबल और डेढ़ गुने मिलते हैं इसीलिए कैप्टन और वाइस कैप्टन आपको सोच समझकर चुनना चाहिए
dream11 team and point system
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल dream11 team and point system में आपको बताया है कि dream11 में टीम कैसे चुनते हैं और dream11 में पॉइंट कैसे मिलते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा
Related Posts
- DREAM 11 WINNER LIST | ड्रीम 11 से करोड़ पति बने लोगो की जानकारी
- mpl kya hai | MPL App Kya Hai ? MPL App Se Paise Kaise Kamaye
- fantasty cricket kya hai | top fantasty cricket application hindi में
- dream11 top earner ड्रीम 11 में सबसे ज़्यदा इनकम करने बाले प्लेयर्स
- dream11 vs myteam11 hindi mein कौन है बेस्ट जानिए पूरी जानकारी हिन्दी में