harbhajan singh biography in hindi | harbhajan singh net worth

111

harbhajan singh biography in hindi > दोस्तों आज ऐसे स्पिनर बॉलर की बात करने जा रहे हैं बाह सबसे अच्छे स्पिनरों में गिने जाते हैं और उन्होंने भारत को कई मौकों पर अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से मैच भी जीतए हैं और वह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले बॉलर भी हैं जी हां दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं टर्मिनेटर हरभजन सिंह की जो स्पिन की दुनिया के बेताज बादशाह रह चुके हैं और टीम इंडिया में अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे

harbhajan singh biography in hindi

हरभजन सिंह अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे और ऑफ स्पिन गेंदबाज थे और या राइट हैंड से ही बल्लेबाजी करते थे और हरभजन सिंह ने अपनी जिंदगी में कई मुसीबतें झेली हैं लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर भारत के उन सफल क्रिकेटरों में अपना नाम लिखवा लिया जो हर व्यक्ति जिसका सपना देखता है और हरभजन सिंह मुथैया मुरलीधरन के बाद ऑफ स्पिनर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में 470 विकेट लेने वाले दुनिया के सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं हरभजन सिंह ने अपने टेस्ट करियर में दो शानदार शतक भी लगाए हैं

Full Name – Harbhajan Singh Plaha

Date of Birth – July 3, 1980

Birth Place – Jalandhar, Punjab

Age – 36 Years (2016)

School – Jai Hindi Model School

Govt Model Senior Secondary School

Doaba School

Parvati Jain High School

College – NA

Education Qualification – 12th

Religion – Sikh

Address – Mumbai

Family

Father –  Sardar Sardev Singh Plaha

Mother – Avta Kaur

Sister – 4 Elder, 1 Younger

Wife / Girlfriend– Geeta Basra

Coach – Charanjit Singh Bullar and Davinder Arora

कुछ सवाल जवाब

क्या वे स्मोक करते है – नहीं

क्या वे ड्रिंक्स लेते है – नहीं

Hobbies– क्रिकेट और म्यूजिक

हरभजन सिंह का जन्म स्थान और परिवार

हरभजन सिंह का जन्म पंजाब के जालंधर में 3 जुलाई सन 1980 को एक सिख परिवार में हुआ था हरभजन सिंह के पिता का नाम सरदार देव सिंह था और वाह एक बिजनेस में थे और इनके पिता के पास दो खुद की कंपनियां भी थी हरभजन

सिंह की मां का नाम अवतार कोर  है और वाह एक ग्रहणी है हरभजन सिंह के अलावा उनकी चार बहने हैं जिसमें तीन बहने हरभजन सिंह से बढ़ी है जबकि एक बहन उनसे छोटी है और हरभजन सिंह का बचपन का नाम सोनू है

harbhajan singh age

हरभजन सिंह का जन्म 3 जुलाई 1980 को हुआ था और अभी के हिसाब से हरभजन सिंह की उम्र 41 वर्ष है

harbhajan singh wife name

हरभजन सिंह की वाइफ का नाम गीता बसरा है और उन्होंने हरभजन सिंह ने उनसे शादी 2015 में की थी और वह ब्रिटिश इंडियन है और वह बॉलीवुड में एक्टर भी हैं और उनकी उम्र 36 वर्ष है

harbhajan singh sp punjab police

हरभजन सिंह के आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसके बाद पंजाब पुलिस ने हरभजन सिंह को नौकरी देने की पेशकश की थी हालांकि हरभजन सिंह ने नौकरी करने से मना कर दिया था और पंजाब पुलिस ने उन्हें ₹500000 का नगद इनाम भी दिया था

harbhajan singh net worth

हरभजन सिंह की कुल संपत्ति के बारे में वैसे तो ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन एक रिसर्च में पाया गया है कि हरभजन सिंह की कुल संपत्ति 10 मिलियन यूएस डॉलर यानी कि लगभग 70 से ₹800000000 की है

harbajan singh twitter

हरभजन सिंह के ट्विटर पर 11 मिलीयन फॉलोअर्स हैं हरभजन सिंह टि्वटर पर 143 लोगों को फॉलो करते हैं और हरभजन सिंह ने ट्विटर ज्वाइन नवंबर 2009 में किया था

harbhajan singh instagram account

हरभजन सिंह के इंस्टाग्राम पर 4300000 फॉलोअर्स हैं और हरभजन सिंह इंस्टाग्राम पर 158 लोगों को फॉलो करते हैं और उन्होंने अभी तक अपने इंस्टाग्राम पर 1479 पोस्ट शेयर की है और वह इंस्टाग्राम पर हमेशा एक्टिव रहते हैं और पिक्चर से लेकर वीडियो स्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं

harbhajan singh test debut 

हरभजन सिंह ने अपना टेस्ट डेब्यू 25 मार्च 1998 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था और हरभजन सिंह ने अपने पहले मैच की पहली पारी में 23 ओवर में 112 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे और हरभजन सिंह को दूसरी पारी में कोई भी विकेट नहीं मिला था और यह टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत लिया था

harbhajan singh test career and wicket 

हरभजन सिंह ने अपनी 110 टेस्ट मैच की 145 इनिंग में 2225 रन बनाए हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 115 रहा है और हरभजन सिंह के नाम टेस्ट में दो शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल है मैं उन्होंने टेस्ट की`110 test मैच की 190 इनिंग में 13537 रन दिए हैं जबकि 470 विकेट अपने नाम किए हैं और उनका बेस्ट 84 रन देकर आठ विकेट है और हरभजन सिंह ने 25 बार पांच विकेट लिए हैं और उन्होंने एक टेस्ट मैच के दौरान 10 विकेट लेने का कारनामा भी पांच बार किया है

harbhajan singh odi debut 

हरभजन सिंह ने अपना odi डेब्यू 17 अप्रैल 1998 को न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था और हरभजन ने अपने पहले मैच में 10 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था और यह मैच इंडिया ने 15 रन से जीत लिया था

हरभजन सिंह ने अपना लास्ट ओडीआई 25 अक्टूबर 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था और उन्होंने इस मैच में 10 ओवर में 70 रन देकर एक विकेट लिया था और यह मैच साउथ अफ्रीका ने 214 रन से जीत लिया था

harbhajan singh test career and wicket 

हरभजन सिंह ने अपने 236 ओडीआई मैच की 128 इनिंग में 1237 रन बनाए हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 49 रहा है और उन्होंने 236 मैच की 227 इनिंग में 269 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि उनका बेस्ट 31 रन देकर पांच विकेट है और उन्होंने तीन बार पांच विकेट भी लिए हैं

harbhajan singh t20 debut 

हरभजन सिंह ने अपना पहला T20 मैच 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था यह मैच इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया था हरभजन सिंह ने अपना आखिरी टी20 मैच यूनाइटेड अरब अमीरात के खिलाफ खेला था और इस मैच में हरभजन सिंह ने 4 ओवर में 11 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था और यह मैच इंडिया ने 9 विकेट से जीत लिया था

harbhajan singh T20 career and wicket 

हरभजन सिंह ने 28 T20 मैच की 13 इनिंग में 108 रन बनाए हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 28 रहा है जबकि उन्होंने  28 मैच की 27 इनिंग में 25 विकेट अपने नाम किए हैं और उनका 12 रन देकर चार विकेट बेस्ट  रहा है

harbhajan singh ipl debut 

हरभजन सिंह ने अपना पहला आईपीएल मैच 20 अप्रैल 2008 को खेला था और हरभजन सिंह ने इस मैच में 4 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे यह मैच रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने 5 विकेट से जीत लिया था और हरभजन सिंह ने अपना आखिरी मैच 12 मई 2019 को मुंबई के खिलाफ खेला था और इस मैच में हरभजन सिंह ने 4 ओवर में 27 रन दिए थे जबकि उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था

harbhajan singh ipl career and wicket 

हरभजन सिंह ने 160 आईपीएल मैच में 869 रन बनाए हैं जबकि उन्होंने 160 आईपीएल मैच की 157 इनिंग में 150 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट 18 रन देकर पांच विकेट है

Batting Career Summary and stats 

M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
Test 103 145 23 2225 115 18.24 3432 64.83 2 0 9 277 42
ODI 236 128 35 1237 49 13.3 1526 81.06 0 0 0 92 35
T20I 28 13 5 108 21 13.5 87 124.14 0 0 0 11 4
IPL 160 88 33 829 64 15.07 600 138.17 0 0 1 79 42

Bowling Career Summary and stats 

M Inn B Runs Wkts BBI BBM Econ Avg SR 5W 10W
Test 103 190 28580 13537 417 8/84 15/217 2.84 32.46 68.54 25 5
ODI 236 227 12479 8973 269 5/31 5/31 4.31 33.36 46.39 3 0
T20I 28 27 612 633 25 4/12 4/12 6.21 25.32 24.48 0 0
IPL 160 157 3374 3967 150 5/18 5/18 7.05 26.45 22.49 1 0

 

harbhajan singh biography in hindi / आर्टिकल कैसा लगा 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल harbhajan singh biography in hindi में आपको हरभजन सिंह से संबंधित सारी जानकारी दी है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा है कि कल कैसा लगा

Related Posts

Previous articleVVS Laxman biography in hindi | VVS Laxman net worth
Next articleselena gomez biography in hindi | selena gomez net worth
meena manoj
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं