kotak mahindra bank loan kaise le > kotak mahindra bank के काफी अच्छा प्राइवेट बैंक है कोटक महिंद्रा बैंक अपने आप को अपडेट कर रहा है देखा जाए तो kotak mahindra bank ने अपने ग्राहकों के बीच अपनी पकड़ को काफी मजबूत किया है इसके अलावा इसने कई सारी सर्विसेज भी अपने ग्राहकों के लिए चालू की
हैं kotak mahindra bank अपने custumer को मात्रा 10.99% में लोन की सुविधा उपलब्ध कराता है और आप kotak mahindra bank से 40 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक में लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो ज्यादा
से ज्यादा 72 घंटे में आपका लोन आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है अगर आप भी kotak mahindra bank से लोन लेने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बन रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको कोटक महिंद्रा बैंक से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से उपलब्ध कराएंगे
Table of Contents
kotak mahindra bank क्या है
kotak mahindra bank की स्थापना सन 1985 में की गई थी इसकी शुरुआत उदय कोटक ने की थी उदय कोटक ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर कोटक महिंद्रा बैंक को काफी ऊंचाइयों पर पहुंचाया लेकिन 1 सितंबर 2023 को उन्होंने अपने
पास से इस्तीफा दे दिया कोटक महिंद्रा बैंक बैंक की तरह काम करती है और यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों पर देखने को आपको मिल जाएगी kotak mahindra bank आपको लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराती है आप इससे कई प्रकार के लोन ले सकते हैं जैसे बिजनेस लोन पर्सनल लोन होम लोन आदि
Kotak Mahindra Personal Loan Interest Rate, Processing Fees & other Charges
प्रोसेसिंग चार्ज | लोन राशि का 2.5% तक + जीएसटी |
स्टांपिंग चार्ज | संबंधित राज्य के स्टाम्प अधिनियम के अनुसार |
क्रेडिट मूल्यांकन शुल्क | लोन राशि का 5% तक, अधिकतम 7,500 रु |
अतिदेय ब्याज शुल्क | 3% प्रति माह, मासिक चक्रवृद्धि |
Dishonour | Rs.750 per instance |
कलेक्शन चार्ज | Dishonour शुल्क का 30% + अतिदेय ब्याज |
CIBIL report charges | Rs.50 + GST |
No due certificate | Rs.500 + GST |
kotak mahindra bank documents required
अगर आप kotak mahindra bank से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कोई डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है यह डॉक्यूमेंट इस प्रकार है
- सबसे पहले डॉक्यूमेंट आपको आईडी प्रूफ के रूप में देना होता है और आईडी प्रूफ के रूप में भारत में आधार कार्ड को ही वैलिड माना जाता है अगर आप कोई दूसरा काम कर रहे हैं वहां पर पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस लग जाता है लेकिन अगर आप बैंक से संबंधित काम कर रहे हैं तो वहां आईडी प्रूफ के रूप में आपको आधार कार्ड लगाना जरूरी होता है
- आधार कार्ड के बाद दूसरा सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट पैन कार्ड है आपके पास पैन कार्ड होना भी जरूरी है और आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड एक जैसा नाम होना चाहिए अगर डाटा मिसमैच होता है तो आपकी केवाईसी रिजेक्ट कर दी जाती है
- आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए और वाह सेविंग बैंक अकाउंट आपका कोटक महिंद्रा बैंक में ही होना चाहिए क्योंकि यह केवल अपनी ही बैंक में जिनके अकाउंट होता है उन्हें लोन देती है
- आपके पास कोई भी इनकम प्रूफ होना चाहिए और यह इनकम प्रूफ आपका जॉब या कोई बिजनेस हो सकता है अगर आप जॉब या बिजनेस करते हैं और उससे आपकी इनका होती है तो आप बैंक स्टेटमेंट को इनकंप प्रूफ के रूप में लगा सकते हैं
- आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए अगर आपका सिबिल स्कोर 650 से अधिक है तो आपको कोटक महिंद्रा बैंक से लोन लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी
kotak mahindra bank loan eligibility
अगर आप kotak mahindra bank से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है अगर आपके पास यह योग्यता नहीं है तो आपको कोटक महिंद्रा बैंक लोन नहीं देती
- सबसे पहले योग्यता kotak mahindra bank से लोन लेने के लिए आपके पास वाह की नागरिकता होनी जरूरी है अगर आपके पास भारत की नागरिकता नहीं है तब आपको kotak mahindra bank लोन नहीं देती इसलिए आपके पास नागरिकता का होना जरूरी है
- आपके पास कोई जॉब या कोई बिजनेस का होना जरूरी है और उससे आपकी इनकम महीने की कम से कम 15000 होनी चाहिए अगर आपके पास जॉब या बिजनेस नहीं है और आपकी इनकम 15000 से कम है तब आपको कोटक महिंद्रा बैंक लोन नहीं देती
- आपके पास केवाईसी करने के लिए पर्याप्त डॉक्यूमेंट होने चाहिए और यह डॉक्यूमेंट में डाटा एक जैसा होना चाहिए अगर आपका कोई भी डाटा मिसमैच होता है तो आपको कोटक महिंद्रा की तरफ से लोन नहीं दिया जाएगा
- आपके ऊपर पहले से किसी दूसरी बैंक का लोन नहीं होना चाहिए अगर आपके पास पहले से कोई दूसरी बैंक का लोन चल रहा है तब भी आपको kotak mahindra bank लोन नहीं देती
- आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष सोना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा आपकी उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए अगर आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और 18 वर्ष से कम है तब आपको kotak mahindra bank लोन नहीं देती
kotak mahindra bank loan interest rate
अगर आप kotak mahindra bank से लोन लेना चाहते हैं तो आपको इसका इंट्रेस्ट भी जान लेना चाहिए क्योंकि अगर आपको इंटरेस्ट पता नहीं होगा तो आप लोन भरेंगे किस हिसाब से
अगर आप kotak mahindra bank से लोन लेते हैं तो आपको 10.99% की दर से ब्याज देखने को मिलता है इसके अलावा आप इससे 40 लाख तक का लोन ले सकते हैं यह आपको 5 वर्ष के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है आप इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से लोन ले सकते हैं
kotak mahindra bank loan kaise le final word
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको kotak mahindra bank के बारे में सारी जानकारी विस्तार से प्रदान की अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको kotak mahindra bank के बारे में सारी जानकारी समझ आ गई की कोटक महिंद्रा बैंक क्या है किस प्रकार काम करता है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा
Related Posts
- Free Silai Machine Yojana | PM Vishwakarma Silai Machine Yojana 2024
- PM vishwakarma Yojana | pm vishwakarma yojana online apply 2024
- deam11 top 5 winning tips hindi | dream 11 top 5 tips and tricks हिन्दी में
- PM Awas Yojana Online Apply | पीएम आवास योजना 2024
- winzo gold APP kya hai | WinZo App से पैसा कैसे कमाए | what is winzo gold app