kuku fm kya hai | kuku fm subscription price | kuku fm founder kon hai

165

kuku fm kya hai , what is kuku fm > दोस्तों अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और आप गूगल या यूट्यूब पर कुछ भी सर्च करते हैं तो आपने कभी ना कभी kuku fm का ऐड जरूर देखा होगा  कई सारे ad नेटवर्क भी है जो कुक्कू एफएम के ऐड आपको लगातार दिखाते हैं और कई सारे ऐसे एप्लीकेशन भी हैं जो कुक्कू एफएम को प्रमोट करते हैं इसीलिए आपने kuku fm के बारे में  कभी न कभी सुना होगा और आपके मन में यह ख्याल आया होगा

kuku fm kya hai | kuku fm subscription price | kuku fm founder kon hai

कि kuku fm kya hai कुकू एफएम किस प्रकार काम करता है कुकू एफएम एप्लीकेशन का हम किस प्रकार इस्तेमाल कर सकते हैं kuku fm का आखिर मालिक कौन है यह किस देश का एप्लीकेशन है अगर आपके मन में यह सारे सवाल हैं और आप इन सारे सवाल का उत्तर जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको kuku fm एप्लीकेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले हैं

kuku fm kya hai | kuku fm कैसे work करता है 

kuku fm पर आपको 1000 से ज्यादा ऑडियो बुक या कहें 1000 से ज्यादा पॉपुलर पुस्तक ऑडियो फॉर्मेट में सुनने को मिलती हैं आप किसी भी पापुलर बुक को kuku fm पर ऑडियो बुक में सुन सकते हैं कुकू एफएम पर ऑडियो बुक आप अपने काम करते समय भी काफी आसानी से सुन सकते हैं सभी पापुलर बुक को कुकू एफएम वालों ने ऑडियो बुक

में कन्वर्ट कर दिया है kuku fm पर आपको 10 प्रकार की category देखने को मिलती है जिनमें मनी, क्राइम, सेल्फ हेल्प, और मोटिवेशन, आदि की कैटेगरी है और kuku fm पर आप 7 अलग-अलग भाषाओं में ऑडियो बुक सुनने को मिलती है आप kuku fm को अपनी लोकल भाषा में भी काफी आसानी से सुन सकते हैं

kuku fm पर आपको एक ऑडियो बुक sumrise नाम की category देखने को मिलती है जिसमें आप किसी भी फेमस बुक का संक्षिप्त अनुवाद देख सकते हैं यह संक्षिप्त अनुवाद काफी शॉर्ट में होता है मतलब आपको किसी भी फेमस बुक का सार जानना है तो आप इस पर  ऑडियोबुक सुमरिस का इस्तेमाल कर सकते हैं ऑडियोबुक समरी का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको किसी भी बुक को एक सप्ताह है या एक महीना तक पढ़ने की जरूरत नहीं है आप ऑडियो बुक की पूरी कहानी कुछ ही मिनट में जान सकते हैं

kuku fm पर आपको कई सारी इंटरेस्टिंग एंटरटेनमेंट स्टोरी मिलती हैं जिन्हें आप हेडफोन लगाकर अपने काम करते समय भी काफी आसानी से सुन सकते हैं कुकू एफएम पर ऑडियो बुक को काफी अट्रैक्टिव आवाज में रिकॉर्ड किया गया है जिसके कारण आपको किसी भी ऑडियो को सुनने में काफी अच्छा महसूस होता है

अगर आप किसी भी रिलिजन से आते हैं या किसी भी धर्म से आते हैं और आप किसी भी धार्मिक बुक को ऑडियो फॉर्मेट में सुनना चाहते हैं जैसे महाभारत शिव कथा भागवत गीता तो आप इन सबको भी ऑडियो बुक में काफी आसानी से सुन सकते हैं

kuku fm subscription price

kuku fm का अगर आप इस्तेमाल करना चाहते हैं वहां भी फ्री में तो आपको इस पर कई सारी बुक ऑडियो बुक फ्री में भी उपलब्ध है लेकिन अगर आप इसकी सारी ऑडियो को सुनना चाहते हैं तो आपको इसका पेट प्लान लेना होगा और kuku fm ने इस पर प्लान की कीमत 399 रखी है जो की 1 साल का सब्सक्रिप्शन फीस है अगर आप इसके और प्लान देखना चाहते हैं तो आप इसकी एप्लीकेशन या ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर और ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

kuku fm paid plan benifits 

  1. अगर आपको kuku fm का paid प्लान ले लेते हैं तो आपको कुकू एफएम पर इसके कई सारे फायदे देखने को मिलते हैं या कहें कि आपको कुकू एफएम पर कई सारे फीचर्स मिलते हैं
  2. जब आप  kuku fm का प्रीमियम प्लान ले लेते हैं तो आप इसकी सारी ऑडियो बुक बगैर किसी एड के या बगैर किसी रूकावट के काफी आसानी से देख सकते हैं
  3. पेट प्लान में आपको रोज नई-नई ऑडियो बुक सुनने को मिलती है क्योंकि इसमें लगभग प्रतिदिन कोई ना कोई ऑडियोबुक ऐड की जाती है
  4. अगर आप चाहते हैं कि आप कुकू एफएम से कोई स्टोरी डाउनलोड करें और जब आपका इंटरनेट खत्म हो जाए तो आप उसे सुन सके तो आप पेट प्लान लेने के बाद मनपसंद स्टोरी यह को डाउनलोड कर सकते हैं
  5. जब आप इसका पेट प्लान ले लेते हैं तो आपको इसमें किसी भी प्रकार की कोई लिमिट देखने को नहीं मिलती यानी कि आप इसके सारे फीचर्स को काफी आसानी से या कहे बगैर किसी रूकावट के डाउनलोड कर सकते
  6. अगर आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है और आप आईओएस यूजर हैं तो भी आपको kuku fm को आईओएस से डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आप प्ले स्टोर से भी कुकू एफएम को काफी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

kuku fm lunching idea  

कुकू एफएम को तीन दोस्तों ने मिलकर स्टार्ट किया था जिनका नाम है लालचंद विनोद मीना और विशाल कश्यप कुकू एफएम का मुख्यालय मुंबई में स्थित है और कुकू एफएम की शुरुआत 20 जून सन 2018 को की गई थी कुकू एफएम के अभी प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है और कुकू एफएम की रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.5 की है 4.5 की रेटिंग प्ले स्टोर पर काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है और इसके रिव्यू आप प्ले स्टोर पर पढ़ सकते हैं जो की काफी पॉजिटिव है मतलब आप कुकू एफएम का इस्तेमाल कर सकते हैं

kuku fm premium unlocked

अगर आप कुकू एफएम का प्रीमियम अनलॉक करना चाहते हैं तो आपको कुकू एफएम का पेट प्लान लेना होगा क्योंकि बगैर पेट प्लान के आप किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन या apk के माध्यम से कुकू एफएम के paid version को अनलॉक नहीं कर सकते इसके लिए आपको इसका वार्षिक या कहे मंथली पैक लेना ही पड़ेगा इसके बाद आप kuku fm के सारे फीचर्स को काफी आसानी से उपयोग कर सकते हैं

kuku fm customer care number

kuku fm का अभी किसी भी प्रकार का कोई कस्टमर नंबर नहीं है अगर आपको kuku fm की टीम से संपर्क करना चाहते हैं तो आपको kuku fm की ईमेल आईडी पर मेल करना होगा इसके माध्यम से आप किसी भी जानकारी कुकू एफएम वालों से ले सकते हैं या फिर किसी भी समस्या का समाधान आप इनके ईमेल आईडी पर कर सकते हैं

Email: support@kukufm.com

kuku fm kya hai final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको kuku fm kya hai  kuku fm किस प्रकार काम करता है और कुक्कू एफएम पर आप ऑडियो बुक किस प्रकार सुन सकते हैं इन सब के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा

Related Posts