meesho app kya hai | मीशो एप्प क्या है पैसे कैसे कमाए

162

meesho app kya hai दोस्तों आपने मीशो एप का नाम कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा अगर आपने नहीं सुना तो हम आपको बता देते हैं मीशो एक ऐसा प्लेटफार्म में जहां से आप ऑनलाइन सामान को sell करके काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं इसमें आपके खुद का कुछ नहीं होता कंपनी द्वारा कई सामान लिस्ट रहता है उनको सेल करवा कर आप

भी याह से काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं meesho एक ऐसा प्लेटफार्म है यहां से काफी लोग लाखों रुपए की इनकम कर रहे हैं और बह केवल प्रोडक्ट की सेलिंग करवाते हैं जबकि उनका खुद कुछ भी नहीं रहता वह कमीशन से काफी अच्छी इनकम कर रहे हैं अगर आप मीशो के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पड़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि मीशो एप क्या है और मीशो एप से पैसे कैसे कमाते है

meesho app kya hai

दोस्तों meesho app की बात की जाए तो मीशो ऐप है इस एप्लीकेशन के द्वारा आप घर बैठे भी काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं इसमें आपको इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होती है बस प्ले स्टोर से इसको डाउनलोड करना है और इसकी डिजिटल मार्केटिंग करनी है  meesho एप्लीकेशन में आपको अमेजॉन फ्लिपकार्ट की तरहा बड़ी-बड़ी कंपनियों

meesho app kya hai | मीशो एप्प क्या है पैसे कैसे कमाए

से प्रोडक्ट मिलता है उसको sell करवाना है और इससे sell के द्वारा आपको जो भी मार्जन मिलता है बाह  आपकी इनकम होती है लेकिन उसमें एक प्रॉफिट है अगर आप meesho में कोई भी सेल करते हैं तो आप अपने हिसाब से उस product की कीमत तय करके सेल कर सकते हैं

meesho एप से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों अगर आप भी घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आप meesho एप्लीकेशन से काफी आसानी से 25 से ₹50000 कमा सकते हैं उसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत

meesho एप्लीकेशन से पैसा कमाने के लिए आपको दो ऑप्शन मिलते हैं पहला तरीका आता है रेफर अगर आपके पास ऑडियंस है तो आप मीशो से जुड़कर इस एप्लीकेशन को प्रमोट करके इनकम कर सकते है meesho का प्रमोशन करना है जब भी आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से कोई डाउनलोड करके meesho पर आएगा तो उसकी कमीशन आपको मिलती है

दूसरा ऑप्शन आता है मीशो में प्रोडक्ट सेलिंग करवाकर आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वगैरह पर प्रोडक्ट का लिंक शेयर करके भी वहां से काफी अच्छी कमीशन  पा सकते हैं

मीशो एप पर प्रोडक्ट सेल कैसे करते हैं

दोस्तों आपको meesho एप्लीकेशन को डाउनलोड करके वहां पर अकाउंट बना लेना है उसके बाद आपको वहां पर प्रोडक्ट sell करना है उदाहरण के तौर पर समझते हैं

मान लीजिए एक शर्ट की कीमत ₹500 है और आप उसका लिंक  सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और उसके साथ आप उसके फोटो वगैरा भी शेयर करते हैं अगर किसी व्यक्ति को वाह पसंद आती है तो आप अपने हिसाब से उसकी कीमत तय कर सकते हैं यानी कि अगर आप उसे ₹750 में भी बेच देते हैं तो आपको ₹250 की कमीशन मिल जाती है आप इन प्रोडक्ट को ओ एल एक्स पर जाकर भी बेच सकते हैं वहां से भी आपको काफी अच्छी सेल जनरेट हो जाती हैं

 मीशो पर अकाउंट कैसे बनाएं

दोस्तों meesho पर अकाउंट बनाना काफी आसान है सबसे पहले आपको meesho app  को डाउनलोड कर लेना है इससे आप गूगल और प्ले स्टोर दोनों जगह से डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड होने के बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है और मोबाइल नंबर डालकर नेस बटन पर क्लिक कर देना है

अब आपके नंबर पर ओटीपी आएगी और ओटीपी को डाल कर आप को वेरीफाई कर देना है इसके बाद आपको वहां पर एक वीडियो मिलेगी आप चाहे तो उस वीडियो को देख सकते हैं या वीडियो को skip कर सकते हैं और आपका अब अकाउंट बनकर कंप्लीट हो गया है अब आप माय अकाउंट में जाकर आपकी प्रोफाइल सेटिंग कर सकते हैं

 मीसो से जुड़े कुछ सवाल जो ज्यादातर लोग के दिमाग में रहते हैं

 क्या मीशो एप सुरक्षित हैं दोस्तों आपको बता दें कि मीशो एप काफी ज्यादा secure एप्लीकेशन है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है यहां से लोग लाखों रुपए महीने तक की इनकम कर रहे हैं इसकी डाउनलोडिंग एक करोड़ से भी ज्यादा है और प्ले स्टोर पर इसको 4.2 की रेटिंग दी गई है यह भारत के काफी बड़े ऑनलाइन स्टोर में से एक है

 मीशो एप पूरे भारत में डिलीवरी करता है तो दोस्तों आपको बता दें कि मीशो एप पूरे भारत में डिलीवरी करता है
मीशो किसी भी प्रकार का डिलीवरी चार्ज नहीं लेता  हालांकि कुछ ऐसे प्रोडक्ट है जिनपर अभी भी मीशो चार्ज लेता है लेकिन आने वाले समय में वाह पूरी तरह से खत्म कर देगा

मीशो कैश ऑन डिलीवरी करता है दोस्तों अगर मीशो की बात की जाए तो आपको कई प्रोडक्ट ऐसे हैं जिन पर cash ऑन डिलीवरी का ऑप्शन मिलता है और कई प्रोडक्ट ऐसे हैं जिन पर आपको meesho  कैश ऑन डिलीवरी का option नहीं देता इसीलिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके द्वारा चुने हुए प्रोडक्ट पर कैश ऑन डिलीवरी है या नहीं है

दोस्तों आप meesho एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं इसमें एक प्रोडक्ट का एक फिक्स प्राइस होता है यानी कि किसी शर्ट का प्राइस 500 है उसके बाद आप उसे अपने अनुसार कितने में भी सेल कर सकते हैं बस आप उसे 500 से नीचे में सेल नहीं कर सकते और ऊपर आप उसे 50000 करो जितने में चाहो उतने में सेल कर सकते हैं और इसके द्वारा आप यहां से अपने हिसाब से कमीशन कमा सकते हैं यह ऑप्शन आपको meesho के अलावा दूसरे एप्लीकेशन में देखने को नहीं मिलता

meesho app kya hai आर्टिकल कैसा लगा 

हमने हमारे इस आर्टिकल meesho app kya hai में आपको बताया है कि meesho app kya hai मीशो एप से किस प्रकार इनकम कर सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे दुयारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा

Related Posts