Mobikwik se loan kaise le apply online फुल इन्फॉर्मेशन हिंदी मे

128

Mobikwik se loan kaise le apply online > दोस्तों अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ गई है और आपको कहीं पर भी पैसे नहीं मिल रहे हैं तो आपको ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि हम आपको लेकर आए हैं Mobikwik एप्लीकेशन से आप घर बैठे ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके लोन ले सकते हैं लोन लेना काफी

आसान है इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती आप केवल आपके स्मार्टफोन की मदद से यह सारी प्रोसेस पूरी करते हैं और अगर आपका सिविल स्कूल अच्छा है तो Mobikwik से लोन मिल जाता है Mobikwik काफी पुरानी

कंपनी है और Mobikwik में और भी कई सारी फैसिलिटी है अगर आप Mobikwik से लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको Mobikwik से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे

Mobikwik क्या है 

Mobikwik से लोन लेने से पहले हमें यह जानना चाहिए की Mobikwik क्या है और Mobikwik किस प्रकार काम करता है तो दोस्तों हम आपको बता दें Mobikwik एक कंपनी है जो आपको ऑनलाइन लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है इसकी स्थापना 2014 में गुड़गांव में की गई थी Mobikwik से आप लोन ले सकते हैं इसके अलावा आप Mobikwik को upi

पेमेंट भी कर सकते हैं और आप बिजली का बिल मोबाइल बिल रिचार्ज वगैरह भी कर सकते हैं आप इसे फोन पे और गूगल पे की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा आप इसमें जब डिपोजिट करते हैं तो आपको 12 से 13 परसेंट तक का इंटरेस्ट भी मिलता है Mobikwik आपको 12 से 13% तक का इंटरेस्ट भी अर्न करके देता है

Mobikwik Se Loan Kaise Le – Overview

Name of the App Mobikwik  App
Subject of Article Mobikwik Se Loan Kaise Le?
Type of Article Latest Update
Who Can Use This Feature? All Users 
Detailed Information Please Read the Whole Article Completely.

 

mobikwik loan interest rate

अगर आप Mobikwik से लोन लेना चाहते हैं तो आपको इसका इंटरेस्ट जानना भी जरूरी है तो दोस्तों हम आपको बता देते हैं की Mobikwik में जब आप लोन लेते हैं तब आपको 18 परसेंट से 36 परसेंट के बीच में ब्याज देखने को मिलता है और यह आपके लोन के ऊपर डिपेंड करता है आप कितना लोन ले रहे हो कितना समय के लिए ले रहे हैं उसके हिसाब से यह ऊपर नीचे होता रहता है

mobikwik loan documents required

दोस्तों अगर आप Mobikwik से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कई डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है और अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट है तो आप Mobikwik से काफी आसानी से कर बैठे लोन ले सकते हैं

  1. सबसे पहले आपके पास एक वॉलेट आधार कार्ड होना चाहिए और और आधार कार्ड में सारी जानकारी सही-सही होना चाहिए जैसे आपका नाम पता डेट ऑफ बर्थ आदि
  2. अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आपके पास पैन कार्ड भी होगा अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तब भी आप यहां से लोन नहीं मिलेगा इसलिए आधार कार्ड के अलावा आपको पैन कार्ड की भी जरूरत होती है
  3. आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए और यह सेविंग बैंक अकाउंट आपके नाम से ही होना चाहिए इस बैंक अकाउंट में 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने का ऑनलाइन ऑप्शन होना चाहिए क्योंकि आपको 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट अपलोड करनी होती है
  4. केवाईसी करने के लिए आपके सारे डॉक्यूमेंट में डाटा एक जैसा होना चाहिए अगर आपके सारे डॉक्यूमेंट में डाटा मिसमैच होता है तो आप Mobikwik से लोन नहीं ले सकते

mobikwik eligibility

अगर आप Mobikwik से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है अगर आपके पास यह योग्यता नहीं है तो आप Mobikwik से लोन नहीं ले सकते और यह योग्यता इस प्रकार है

  • सबसे पहले योग्यता यह है कि आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो फिर आप भारत के परमानेंट नागरिक नहीं है अगर आपके पास ऐसा कोई डॉक्यूमेंट नहीं है जिससे कि आप साबित कर पाए कि मैं भारत का नागरिक हूं तब आपको यहां से लोन नहीं मिलेगा
  • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 70 वर्ष होनी चाहिए आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है और 70 वर्ष से ज्यादा है तो आपको Mobikwik एप्लीकेशन लोन नहीं देती
  • आपका सिबिल स्कोर कम से कम 650 होना चाहिए अगर आपका सिविल स्कोर 650 से कम है और आपके ऊपर पहले से कोई कंपनी का लोन चल रहा है तब भी आपको Mobikwik से लोन नहीं मिलता
  • आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए और लास्ट 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी होना चाहिए और वाह सेविंग अकाउंट आपके ही नाम से होना चाहिए
  • आपके पास या तो कोई जॉब होनी चाहिए या कोई बिजनेस होना चाहिए अगर आपके पास ना तो जब है न ही बिजनेस है तब आप Mobikwik से लोन नहीं ले सकते और इस बिजनेस से आपकी इनकम 15000 से अधिक होनी चाहिए महीने की

Step By Step Quick & Easy Online Process of 

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना है और वहां से Mobikwik एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है और इसके बाद आपको मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन कर लेना है रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको वहां पर अप्लाई लोन का

ऑप्शन देखने को मिलता है जब आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने बेसिक जानकारी भरने का ऑप्शन आता है जैसे नाम पता है डेट ऑफ बर्थ आदि इसके बाद  आपके सामने केवाईसी करने का

ऑप्शन आता है वहां पर आप आधार कार्ड पैन कार्ड की मदद से केवाईसी कर देते हैं इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं समित बटन पर क्लिक करने के बाद आपका लोन रिव्यू के लिए चला जाता है और कुछ घंटे बाद आपका लोन अप्रूव हो जाता है फिर आप उस अमाउंट को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं

Mobikwik se loan kaise le apply online final word

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको Mobikwik के बारे में सारी जानकारी विस्तार से प्रदान की है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा

Related Posts