nira se loan kaise le > दोस्तों अगर आपको पैसे की जरूरत है और आपको कोई भी बैंक या कोई भी कंपनी लोन नहीं दे रही है और आपके दोस्त रिश्तेदारों ने भी पैसे देने से मना कर दिया है और आपकी अभी बुरी स्थिति है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं nira एप्लीकेशन nira एप्लीकेशन आपको ऑनलाइन लोन की सुविधा उपलब्ध कराती
है इसके माध्यम से आप घर बैठे लोन ले सकते हैं आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है nira एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड करके कुछ केवाईसी वगैरा करनी होती है इसके बाद आपका लोन सीधे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है nira एप्लीकेशन एक ऐसी एप्लीकेशन है जो अभी तक लाखों
लोगों को लोन की सुविधा उपलब्ध करा चुकी है अगर आप nira एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट होना जरूरी है इसके अलावा आपका सिविल स्कोर अगर ठीक-ठाक है तो आप मोबाइल फोन के माध्यम से काफी आसानी से nira एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं दोस्तों अगर आप nira एप्लीकेशन से लोन लेना
चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि nira एप्लीकेशन से किस प्रकार लोन लिया जाता है तो इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको nira एप्लीकेशन से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे
Table of Contents
nira app kya hai
nira एक एप्लीकेशन का नाम है आप इस एप्लीकेशन की मदद से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं यह आपको ऑनलाइन लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है और अभी तक लाखों लोगों को एप्लीकेशन लोन दे चुकी है आप इस
एप्लीकेशन से मोबाइल फोन के माध्यम से लोन ले सकते हैं और आप इसमें बिजनेस लोन पर्सनल लोन सभी प्रकार का लोन ले सकते हैं nira आरबीआई के द्वारा approved एप्लीकेशन है यह एक गैर बैंकिंग कंपनी है जो लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है आप इस एप्लीकेशन से अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते हैं
nira app से लोन लेने के लिए जरूरी dacument
अगर आप nira एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपके पास कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप nira एप्लीकेशन से लोन नहीं ले पाएंगे और यह डॉक्यूमेंट इस प्रकार है
- nira एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए सबसे पहले डॉक्यूमेंट आधार कार्ड है आपके पास एक वैलिड आधार कार्ड होना चाहिए और आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए
- आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए और उसे सेविंग बैंक अकाउंट में आप जो भी बिजनेस वगैरा करते हैं उसकी इनकम आनी चाहिए क्योंकि nira app आपसे 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी मांगता है
- आपके पास एक एड्रेस प्रूफ भी होना चाहिए एड्रेस प्रूफ में आप बिजली का बिल पानी का बिल और किराया नामा आदि को लगा सकते हैं अगर आपके पास स्थाई निवासी प्रमाण पत्र है तो आप उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं
- आपका सिविल स्कोर एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए 700 होना चाहिए अगर आपका सिविल स्कोर 700 से काम तो nira एप्लीकेशन से लोन लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
Nira app loan apply full process
अगर आप nira एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे अगर आप यह स्टेप फॉलो करते हैं तो आप nira एप्लीकेशन से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं
- nira एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है और वहां पर nira app आपको सर्च करना है सर्च करने के बाद आपको nira एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है और डाउनलोड करने के बाद आपको मोबाइल नंबर की मदद से उसमें रजिस्ट्रेशन कर लेना है और अपने ईमेल आईडी को वेरीफाई कर लेना है
- इसके बाद आपको अप्लाई लोन का ऑप्शन देखने को मिलता है आप किस तरह का लोन लेना चाहते हैं उस ऑप्शन को सेलेक्ट करें और next पर क्लिक करें इसके बाद आपसे कुछ बेसिक जानकारी मांगी जाती है जैसे आपका नाम क्या है आपका पता आपकी डेट ऑफ बर्थ आदि आपको यह सब भरकर नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है
- फिर आपको केवाईसी करनी होती है केवाईसी आप आधार कार्ड की मदद से कर सकते हैं केवाईसी करने के बाद आपका लोन पेंडिंग में चला जाता है और फिर nira एप्लीकेशन की तरफ से आपके सारे डॉक्यूमेंट वेरीफाई किए जाते हैं अगर आपके सारे डॉक्यूमेंट सही निकलते हैं तो आपका लोन आपके अकाउंट में कुछ दिन में ट्रांसफर कर दिया जाता है
Nira loan Interest rate
अगर आप nira एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो आपको इसका इंटरेस्ट जरूर पता होना चाहिए अगर आप nira एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको सबसे कम इंटरेस्ट रेट 5% देखने को मिलता है जबकि इसका सबसे ज्यादा इंटरेस्ट है 26 परसेंट है या आपके लोन के ऊपर डिपेंड करता है आप कितना लोन ले रहे हो कितने समय के लिए लोन ले रहे हैं उस हिसाब से आपको इसका इंटरेस्ट रेट देखने को मिलता है
Nira app Fees & Charge
अगर आप nira एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको इसमें दो परसेंट processing फीस देना होता है अगर आप 1 लख रुपए तक का लोन लेते हैं तो आपको ₹2000 की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी इसके अलावा आपको लगभग 18 परसेंट जीएसटी भी देनी होती है अगर आप समय पर लोन का भुगतान नहीं करते तो आपको कुछ एक्स्ट्रा पेनल्टी भी लगा दी जाती है
Nira loan tenor kitna milta है
अगर आप nira एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको इसमें 3 महीने से 24 महीने का समय मिलता है यह समय आपके लोन के ऊपर डिपेंड करता है अगर आप बड़ा लोन देते हैं तो आपको समय भी ज्यादा मिल जाता है
nira se loan kaise le final word
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको nira se loan kaise le के बारे में सारी जानकारी विस्तार से प्रदान की अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा
Related Posts
- Bajaj Finserv Loan Details in Hindi | बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे लें
- hdfc bank se home loan kaise le फुल information हिंदी में
- Mobikwik se loan kaise le apply online फुल इन्फॉर्मेशन हिंदी मे
- aadhar card se personal loan kaise le | आधार कार्ड से मिलेगा 2 लाख रूपए का पर्सनल लोन, ऐसे करें अप्लाई
- makemytrip se travel loan kaise le | Apply for Instant Travel Loan in Just Few Minutes