VVS Laxman biography in hindi | VVS Laxman net worth

113

VVS Laxman biography in hindi >  वीवीएस लक्ष्मण का जन्म 1 नवंबर 1974 को आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुआ है वीवीएस लक्ष्मण के पिता का नाम शांताराम जबकि उनकी मां का नाम सत्यभामा है वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया के लिए 134 टेस्ट 86 ओडीआई मैच खेलने हैं इनके अलावा उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 20 आइपीएल मैच भी खेले हैं और वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के दीवार के रूप में भी जाने जाते थे और उन्होंने कई बार टीम इंडिया को मैच जिताये हैं

VVS Laxman biography in hindi

Name VVS Laxman
Born November 01, 1974
Hyderabad, Andhra Pradesh
Age 46 years 140 days
Teams India, Deccan Chargers, Kochi Tuskers Kerala, Hyderabad, Sachin Blasters
Nickname Laxman
Bat Style Right Handed Bat
Bowl Style Right-arm offbreak

 

VVS Laxman birthplace and family

वीवीएस लक्ष्मण का जन्म 1 नवंबर 1974 को आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुआ है वीवीएस लक्ष्मण के पिता का नाम शांताराम है और उनकी मां का नाम सत्यभामा है वीवीएस लक्ष्मण के भाई का नाम रामा कृष्णा है वीवीएस लक्ष्मण की वाइफ का नाम सैलजा लक्ष्मण है और उनकी एक लड़की भी है जिसका नाम अचिंत्या  लक्ष्मण हैं

VVS Laxman full from 

वीवीएस लक्ष्मण का पूरा नाम Vangipurapu Venkata Sai Laxman है

VVS Laxman age

वीवीएस लक्ष्मण का जन्म 1 नवंबर 1974 को आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुआ है और वीवीएस लक्ष्मण की अभी उम्र 46 वर्ष है

VVS Laxman height and weight

वीवीएस लक्ष्मण की हाइट सेंटीमीटर में 185 सेंटीमीटर है और मीटर में उनकी हाइट 1.85 मीटर है और फ़ीट में उनकी हाइट 6.1 इंच है  और वीवीएस लक्ष्मण का वजन 72 किलोग्राम है

VVS Laxman wife name

वीवीएस लक्ष्मण की वाइफ का नाम शैलजा है और वीवीएस लक्ष्मण और शैलजा ने सन 2004 में शादी की है

VVS Laxman child name

वीवीएस लक्ष्मण के बेटे का नाम सर्वजीत लक्ष्मण है जबकि उनकी बेटी का नाम अचिंत्या  लक्ष्मण है

VVS Laxman net worth

वीवीएस लक्ष्मण की नेट वर्थ 12 मिलियन यूएस डॉलर है

VVS Laxman instagram followers

वीवीएस लक्ष्मण के इंस्टाग्राम पर 11 लाख फॉलोअर्स हैं और वाह इंस्टाग्राम पर 80 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने इंस्टाग्राम पर 646 पोस्ट अभी तक की है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं

VVS Laxman twitter followers

वीवीएस लक्ष्मण के ट्विटर पर 70 लाख फॉलोअर्स से और वाह टि्वटर पर 336 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने ट्विटर जॉइंट मई 2014 में किया था उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से अभी तक 3512 ट्वीट किए हैं उनका ट्विटर अकाउंट ट्विटर की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं

VVS Laxman ipl team

वीवीएस लक्ष्मण को सन 2008 में डेक्कन चार्जर्स ने खरीदा था और वह 2010 तक डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले हैं 2011 में उन्हें कोची ने खरीद लिया था और 2011 के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले

VVS Laxman ipl salary

  • TEAM :  Kochi Tuskers Kerala
  • SALARY (2011) : ₹ 18,400,000
  • NATIONALITY : India
  • TOTAL IPL INCOME : ₹ 63,400,000
  • IPL Salary Rank : 195

वीवीएस लक्ष्मण को सन 2008 में डेक्कन चार्जर्स ने डेढ़ करोड़ रुपए में खरीदा था और वह 2009 और 2010 में डेक्कन चार्जर्स के लिए डेढ़ करोड़ रुपए में ही खेले हैं इसके बाद उन्हें 2011 में कोच्चि ने एक करोड़ 84 लाख रुपए में खरीद लिया और 2011 के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने आईपीएल से संन्यास ले लिया

VVS Laxman ipl year team salary

Year Team Salary
2011 Kochi Tuskers Kerala ₹ 18,400,000
2010 Deccan Chargers ₹ 15,000,000
2009 Deccan Chargers ₹ 15,000,000
2008 Deccan Chargers ₹ 15,000,000
Total ₹ 63,400,000

 

VVS Laxman international debut

वीवीएस लक्ष्मण ने अपना टेस्ट डेब्यू 20 नवंबर 1996 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ के किया था और उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 24 जनवरी 2012 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला है लक्ष्मण ने अपना ओडीआई डेब्यू 9 अप्रैल 1998 को जिंबाब्वे के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना आखिरी ओडीआई मैच 3 दिसंबर 2006 को खेला था वीवीएस लक्ष्मण ने अपना आईपीएल डेब्यू 24 अप्रैल 2008 को किया था और उन्होंने अपना आखिरी मैच 24 अप्रैल 2011 को खेला था

VVS Laxman Career Information

Test debut
vs South Africa at Narendra Modi Stadium, Nov 20, 1996
Last Test
vs Australia at Adelaide Oval, Jan 24, 2012
ODI debut
vs Zimbabwe at Barabati Stadium, Apr 09, 1998
Last ODI
vs South Africa at SuperSport Park, Dec 03, 2006
IPL debut
vs Kolkata Knight Riders at Eden Gardens, Apr 20, 2008
Last IPL
vs Rajasthan Royals at Sawai Mansingh Stadium, Apr 24, 2011

VVS Laxman test career and runs

VVS Laxman test debut > वीवीएस लक्ष्मण ने अपना टेस्ट डेब्यू 20 नवंबर 1996 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था और इस मैच की पहली पारी में वीवीएस लक्ष्मण ने 48 बॉल में 11 रन बनाए थे और दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण ने 51 रन 125 बॉल में बनाए थे और यह मैच इंडिया ने 14 रन से जीत लिया था

VVS Laxman test runs > लक्ष्मण ने अपने टेस्ट मैच की 134 मैच की एक 225 इनिंग में 8781 रन बनाए हैं उनका बेस्ट स्कोर 281 रहा है और एवरेज उनका 45 का रहा है उनका स्ट्राइक रेट टेस्ट मैच मैं 49 का रहा है उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 17 शतक और दो दोहरे शतक के साथ 56 अर्धशतक लगाए हैं उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 1135 चौके और पांच छक्के लगाए हैं

VVS Laxman wikipedia biography ipl salary hindi mai

VVS Laxman test retirement > वीवीएस लक्ष्मण ने अपना आखिरी टेस्ट 24 जनवरी 2012 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था इस टेस्ट में वीवीएस लक्ष्मण ने पहली पारी में 18 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण ने 35 रन बनाए थे और इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया

VVS Laxman odi career and runs

VVS Laxman odi debut > वीवीएस लक्ष्मण ने अपना ओडीआई डेब्यू 9 अप्रैल 1998 को जिंबाब्वे के खिलाफ किया था और इस मैच में वीवीएस लक्ष्मण ने 0 रन बनाया था और तीन वालों का सामना किया था और यह मैच इंडिया ने 32 रन से जीत लिया था

VVS Laxman odi runs > बीबीएस लक्ष्मण 86 ओडीआई मैच खेले हैं जिनकी 83 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वह 7 बार नाबाद आए हैं उन्होंने अपने ओडीआई करियर में 2338 रन बनाए हैं उनका बेस्ट स्कोर 136 का रहा है और उनका एवरेज 30 का रहा है और ओडीआई में उनका स्ट्राइक रेट 71 का रहा है उन्होंने ओडीआई में छह शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं उन्होंने अपने ओडीआई करियर में 222 चौके और चार छक्के भी लगाए हैं

VVS Laxman odi retirement > बीबीएस लक्ष्मण ने अपना आखिरी ओडीआई मैच 3 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था इस मैच में वीवीएस लक्ष्मण ने कोई भी रन नहीं बनाया था और यह मैच साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से जीत लिया था और इसके साथ ही लक्ष्मण ने ओडीआई क्रिकेट को अलविदा कह दिया

VVS Laxman ipl career and runs

VVS Laxman ipl debut > बीबीएस लक्ष्मण ने अपना आईपीएल डेब्यु 20 अप्रैल 2008 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किया था और इस मैच में 6 बॉल में 2 रन बनाए थे और यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 विकेट से जीत लिया था

VVS Laxman ipl runs > लक्ष्मण ने 20 आइपीएल मैच खेले हैं जिनकी 20 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वाह एक बार नाबाद आए हैं उन्होंने आईपीएल में 282 रन बनाए हैं और उनका आईपीएल में बेस्ट स्कोर 52 रहा है उनका आईपीएल में एवरेज 14 का रहा है और स्ट्राइक रेट उनका आईपीएल में 105 का रहा है उन्होंने अपने आईपीएल करियर में एक अर्धशतक लगाया है और उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 33 चौके और पांच छक्के लगाए हैं

VVS Laxman ipl retirement > वीवीएस लक्ष्मण ने अपना आखिरी आईपीएल में डेब्यू  24 अप्रैल 2011 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था और इस मैच में वीवीएस लक्ष्मण ने 10 बॉल में 8 रन बनाए थे और यह मैच राजस्थान रॉयल्स ने आठ विकेट से जीत लिया था और इसी के साथ बीबीएस लक्ष्मण ने आईपीएल करियर को भी अलविदा कह दिया

VVS Laxman career stats

VVS Laxman Batting Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 134 86 20
Inn 225 83 20
Runs 8781 2338 282
Avg 45.5 30.76 14.84
SR 49.37 71.24 105.62
HS 281 131 52
NO 32 7 1
100s 17 6 0
50s 56 10 1
4s 1135 222 33
6s 5 4 5
VVS Laxman Bowling Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 134 86 20
Inn 13 4
Balls 324 42
Runs 126 40
Wkt 2 0
BBI 2 / 1 5 / 0
BBM 2 / 1 5 / 0
Eco 2.33 5.71
Avg 63.0 0.0
5W 0 0
10W 0 0

 

VVS Laxman biography in hindi final word

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल VVS Laxman biography in hindi में आपको वीवीएस लक्ष्मण के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articleKajol Biography in hindi | Kajol net worth
Next articleharbhajan singh biography in hindi | harbhajan singh net worth
meena manoj
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं